मेड़ता के बासनी नेता गांव में जीएसएस पर लगाए गए 5000 केवी ट्रांसफार्मर का रविवार को उद्घाटन किया गया। मेड़ता विधायक लक्ष्मण कलरु व ग्रामीणों ने इसका उद्घाटन किया और विधायक ने रविवार देर शाम करीब 8:00 बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इससे जुड़ी तस्वीरें भी साझा की है।