जैसलमेर: जैसलमेर रोड पर दो आवारा पशुओं की भीषण लड़ाई, वाहन चालक बाल-बाल बचे
शनिवार की रात्रि करीब 10:40 पर जैसलमेर रोड पर उसे समय अफ़रा तफरी मच गई जब आवारा पशुओं की भीषण लड़ाई शुरू हो गई पास में से गुजर रहे वाहन चालकों की भी जान खतरे में पड़ गई कई वाहन भीषण लड़ाई की चपेट में आने से बाल बाल बच गए, स्थानीय व्यापारियों ने आवारा पशुओं की लड़ाई को खत्म करने के भर्षक प्रयास किया, व्यापारियों ने बताया कि आवारा पशुओं की समस्या लंबे समय से है