सूरतगढ़ के सिटी पुलिस थाना में विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। थाना से गुरुवार रात इस संबंध में जानकारी मिली। बताया कि इसे लेकर भादरा क्षेत्र निवासी मुकेश कुमार ने परिवाद दिया है। जिसमें ड्रीम सिटी निवासी कुछ लोगों पर विदेश भेजने के नाम पर झांसा देकर 3 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है।