अल्मोड़ा: गोपाल भट्ट, प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस ने कहा- एसएसजे विवि की 13 मांगों का जल्द हो निराकरण, नहीं तो करेंगे आंदोलन
Almora, Almora | Apr 16, 2025 युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव गोपाल भट्ट ने एसएसजे विवि की विभिन्न समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की है। बुधवार को शाम करीब 04 बजे मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि बीते माह 13 सूत्रीय समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एसएसजे विवि के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया था। बताया कि विवि के पठन पाठन का स्तर गिर चुका है। परिसर में मूलभूत सुविधाओं का आभाव है।