शाजापुर: चोबदारबाड़ी में देहरी साफ करने पर जानलेवा हमला, तीन लोगों पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज
शाजापुर की चोबदार बाड़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति पर बीते दिन घर की देहरी साफ करने की बात पर अपने ही समुदाय के दूसरे पक्ष से विवाद हो गया जिसमें दूसरे पक्ष के लोगों ने उक्त व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।।। इस दौरान हुए विवाद में दो लोग घायल हो गए।दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया है पुलिस कर रही जांच।