शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम बावनहेड़ा में 80 साल की बुजुर्ग महिला ने सुसाइड कर लिया। सोमवार सुबह आवास योजना के तहत बने मकान में शव फंदे पर मिला। मृतका की पहचान भूरीबाई पत्नी स्वर्गीय मांगीलाल मालवीय के रूप में हुई है। वह घर में अकेली रहती थीं। बकरियां चराकर जीवन यापन करती थीं। घटना का पता जब चौकीदार ने पुलिस मामले की जांच कर रही है