आगर: ग्राम गांगड़ा बुजुर्ग में कुएं में डूबने से नाबालिग की मौत, कानड़ पुलिस ने मर्ग कायम किया
ग्राम गांगड़ा बुजुर्ग में एक दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार शाम 6 बजे मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, शिव पिता ईश्वरलाल मालवीय (11) अपने पिता के साथ खेत पर गया था। इसी दौरान वह अचानक कुएं में गिर गया। परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।