आगर: ग्राम ढाबली में डीपी तार विवाद में काका ने भतीजे पर कुल्हाड़ी से किया हमला, सिर और पैर में आई गंभीर चोट
आगर जिले के सुसनेर थाना क्षेत्र के ग्राम ढाबली में खेत पर लगी डीपी के तार उतारने को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। सगे काका ने भतीजे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें युवक के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। घायल युवक आगर जिला अस्पताल में भर्ती है।