वरला: धवली में आज “रुली फ्यूल्स” पेट्रोल पंप का भव्य शुभारंभ, अजजा राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल हुए
Varla, Barwani | Nov 9, 2025 सेंधवा क्षेत्र के ग्राम धवली में आज “रुली फ्यूल्स” पेट्रोल पंप का भव्य शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर शुभारंभ राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, भारत सरकार के अध्यक्ष श्री अंतरसिंह जी आर्य एवं शिवपंथ के श्री कालू सिंह बाबा जी के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठजन, जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित।