मिहोना: अमायन थाना क्षेत्र में हाफ बट बंदूक और दो राउंड के साथ आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
Mihona, Bhind | Nov 5, 2025 अमायन थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रधान आरक्षक कृपाराम प्रजापति को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान 4नवंबर को 1 बजे राजवीर बघेल निवासी सुंदरपुरा एवं दीपू चौहान निवासी बरेठी खुर्द अमायन अडोखर रोड पर मिले। जिसमें 1 आरोपी भाग गया।वहीं दूसरे आरोपी से तलाशी के दौरान एक 315 बोर की हाफ बट की बंदूक दो जिंदा राउंड जब्त किए। पुलिस ने बुधवार को 2 बजे मामला दर्ज कर लिया है।