मधुपुर: मधुपुर में दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक में डकैती
मधुपुर राजबाड़ी स्थित एचडीएफसी बैंक में आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया।जानकारी के अनुसार,एक अपराधी महिला के रूप बुर्का पहनकर और एक हेलमेट पहनकर बैंक में घुसा, जिसके बाद अन्य साथी भी भीतर प्रवेश कर गए,अपराधियों ने ग्राहकों से जमा की रकम छीन ली और बैंक के चेस्ट में रखे नगद व सोने को लूट लिया।