चांदपुर: नूरपुर क्षेत्र में कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता का गला घोटकर हत्या कर दी
आपको बता दे दरअसल पूरा मामला चांदपुर के थाना नूरपुर क्षेत्र का है जहां पर मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि किसी समय कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में बाप को ही गला घोटकर मार डाला है बता दें कि जिसकी जानकारी बुधवार की सुबह करीब 11:00 बजे हुई है जिसमें देवराज सिंह पुत्र मंगू सिंह निवासी ग्राम शाहनजरपुर कोट अपने पिता मंगू सिंह को ही मौत के घाट उतार दिया है