नागौद: गिनजारा मोड़ में राहगीरों को धमकाने वाले युवक को नागौद पुलिस ने बका के साथ किया गिरफ्तार
Nagod, Satna | Oct 9, 2025 थाना नागौद के गिनजारा मोड़ में बका लेकर राहगीरों को धमकाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहां से उप जेल नागौद भेज दिया गया।पवन अहिरवार पिता दद्दू अहिरवार उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम गिंजारा, रहने वाला बताया गया है। उपरोक्त कार्यवाही को थाना प्रभारी अशोक पाण्डेय की अंगुआई में दिया गया अंजाम।