महोबा: चरखारी में गोवर्धननाथ जू मेला ड्यूटी के दौरान होमगार्ड की हुई मौत, साथियों में शोक
Mahoba, Mahoba | Oct 28, 2025 गोवर्धननाथ जू मंदिर मेले की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान 50 वर्षीय होमगार्ड ओमप्रकाश रैकवार की अचानक मौत हो गई। श्रीनगर निवासी ओमप्रकाश को देर रात सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद साथियों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर विष्णु गुप्ता ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार और साथी होमगार्डों में शोक की लहर है।