हिण्डोली: श्री बागेश्वर धाम के राष्ट्रीय प्रतिनिधि ने बूंदी में श्री बागेश्वर धाम सुंदरकांड मंडल की नींव रखी
Hindoli, Bundi | Sep 28, 2025 श्री मालन मासी बालाजी मित्र मंडल सेवा समिति के द्वारा चल रहे संगीत में सेवा समिति अध्यक्ष बंटी गौतम के अनुग्रह पर श्री बागेश्वर धाम सुंदरकांड मंडल के राष्ट्रीय प्रतिनिधि बूंदी पधारे और बूंदी में श्री बागेश्वर धाम सुंदरकांड मंडल की नींव रखी आयोजन में पावन सानिध्य बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेंद्र शास्त्री ने बूंदी की जनता को अपने आशीर्वचन से सुशोभित किया।