करछना थाना क्षेत्र के मझुआ गांव के सामने शनिवार शाम 5 बजे के करीब तेज रफ्तार बाइक चालक अनियंत्रित होकर दुकान के सामने खड़े उक्त गांव निवासी राजकुमारी पटेल तथा हौजकटोरवा गांव निवासी राजबहादुर को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि बाइक चालक को भी चोंटे आई। घायलों को पास के एक अस्पताल में उपचार हेतु भेज दिया गया है।