बड़ौत: बिजरौल अंडरपास रेलवे लाइन के किनारे बेहोश मिली शामली की किशोरी और युवक, गंभीर हालत में मेरठ किया गया रेफर
Baraut, Bagpat | Sep 15, 2025 बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में बिजरौल अंडरपास रेलवे लाइन के किनारे बावली की तरफ सोमवार सुबह करीब 9 बजे बेहोशी की हालत में 1 किशोरी और 1 व्यक्ति पड़े मिले। पुलिस ने दोनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। गंभीर हालत के चलते उनको CHC बड़ौत से जिला अस्पताल बागपत व फिर ईलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया। किशोरी खुशी और युवक तेजपाल शामली के चूंनसा गांव के रहने वाले हैं।