परसिया: बीजी साईडिंग में मां ने फांसी लगाई, पिता जेल में, घर में अकेले रह गए चार छोटे बच्चे, पुलिस पहुंची
बच्चों के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां ही उन्हे छोडकर चले जाए तो क्या कहेंगे। ये जानते हुए भी चार छोटे बच्चों की मां ने फांसी लगा ली। बीजी साईंिडंग से खिरसाडोह बाईपास पर स्कूल के सामने 34 साल की महिला का शव शनिवार को सुबह फांसी पर लटका मिला। महिला का पति अपने पिता की हत्या के मामले में जेल में है। पुलिस 11:30 बजे पहुंची।