फतेहपुर: सनगांव का नाला चोक होने पर स्थानीय किसानों ने नाले में कूदकर की सफाई, जिम्मेदार अधिकारियों का आश्वासन निकला हवा-हवाई
फतेहपुर जिले के सनगांव से लगाकर लोधीगंज तक हाइवे बनकर तैयार कर NHAI के लोग नाला सफाई करने को भूल गए जिससे किसानों की सैकड़ों बीघा फसल को पानी न मिलने से फसलें बर्बाद हो रही है। स्थानीय गांव वालो ने स्वयं नालों में कूदकर नालों की सफाई करना शुरू कर दिया। स्थानीय किसानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया कोई सुनवाई नहीं हुई