बेरमो: जमसं ने 8 सूत्री मांगों को लेकर अमलों परियोजना प्रबंधन से की बातचीत
Bermo, Bokaro | Oct 16, 2025 बेरमो के हिन्द मजदूर सभा से संबद्ध जनता मजदूर संघ यानी जमसं एएडीओसीएम (अमलो) ने गुरूवार समय लगभग साढ़े बारह बजे परियोजना कार्यालय मे प्रबंधन के साथ 8 सूत्री मांगो पर वार्ता की। जिसमें प्रबंधन की ओर से एएडीओसीएम परियोजना पदाधिकारी राजीव कुमार, खान प्रबंधक मुन्नी नाथ सिंह, पर्सनल मैनेजर अभिषेक सिंहा, सेफ्टी ऑफिसर उमेश कुमार ,प्रोजेक्ट इंजीनियर एस सी सिंहा।