धार: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, ₹12 लाख की अवैध बीयर जब्त
Dhar, Dhar | Oct 31, 2025 आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई,12 लाख की अवैध बीयर जब्त।धार जिले में अवैध मदिरा परिवहन के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान लगातार जारी है। सागौर वृत्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिंद्रा पिकअप से 119 पेटियां अवैध बीयर (किंगफिशर और माउंट-6000 ब्रांड) बरामद कीं। शराब को प्लास्टिक क्रेटों के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था।