भगवानपुर: वैशाली में एक ही जगह पर दो दिन में मिले दो अज्ञात शव, इलाके में दहशत
एक ही जगह पर दो दिन दो पुरुष का अज्ञात शव बरामद।इलाके में दहशत का माहौल। बड़ी खबर वैशाली से है जहाँ एक ही जगह पर सामान हालात में दो दिनों के अंदर दो अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है और लोग दहशत में है।घटना सराय थाना क्षेत्र के पौरा मदन सिंह पंचायत के चौर की है।आज जहाँ नंग धड़ंग हाल में अज्ञात व्यक्ति का शनिवार को एक शव बरामद रविवार को 3