नारनौल में हुए किन्नर आश्रम गद्दी विवाद को लेकर आज रविवार 5:00 बजे भिवानी में पंचायत हुई। इसमें कई किन्नर व अन्य लोग शामिल हुए। आरोप लगाया कि नारनौल किन्नर आश्रम की गद्दी पर महंत को ही अधिकार है कि वह किस किन्नर को गद्दी पर बैठाए। लेकिन वहां आसीन एक बाहरी किन्नर जबरन गद्दी पर बैठा है।