हनुमानगढ़: दीपलाना में अरावली एक्सप्रेस में सवार टीटीई की पत्नी का पर्स अज्ञात शख्स ने छीन लिया, मुकदमा दर्ज
हनुमानगढ़ जिले के दीपलाना में अरावली एक्सप्रेस में अज्ञात बदमाश टीटीई की पत्नी का पर छीनकर भाग गया। इस बीच किसी यात्री ने हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर ट्रेन में लूट की सूचना दी तो रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस संबंध में जीआरपी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। ट्रेन की गति धीमी होते ही आरोपी दीपलाना में खेतों की तरफ भाग गया।