कुंडा: महेशगंज पुलिस ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को उतरार से किया गिरफ्तार
महेशगंज थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष ने गुरुवार शाम 5 बजे बताया की आरोपी प्रदीप कुमार सरोज, निवासी लोदीपुर को ग्राम पंचायत उतरार से गिरफ्तार कर लिया। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में साइबर साक्ष्यों के आधार पर पहचान की गई।