सिमरी: लक्ष्मण डेरा में मवेशी बांधने को लेकर विवाद, एक व्यक्ति घायल, रैयती जमीन पर खूंटा गाड़ने से शुरू हुआ था झगड़ा
Simri, Buxar | Oct 6, 2025 लक्ष्मण डेरा गांव में सोमवार की सुबह आपसी विवाद में एक व्यक्ति की पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। घटना सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी गोपाल जी यादव का अपने ही पड़ोसियों से मवेशी बांधने को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने लाठी-डंडे से गोपाल जी यादव की पिटाई कर दी।