बांसगांव: बासगाँव में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, युवक पर प्रताड़ना का आरोप, तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ मुकदमा
बांसगांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती ने एक युवक की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, युवती को पड़ोस के गांव का युवक लगातार परेशान कर रहा था। और उस पर टिप्पणियां करता था। बार-बार मना करने के बावजूद युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था, जिसके कारण युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया।