जलालाबाद: जलालाबाद थाने के गेट पर हाई वोल्टेज ड्रामा, महिला नशेड़ी पति को पुलिस के पास खींचकर ले जा रही थी
शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद के गेट पर रविवार दिन के करीब 1:00 बजे एक महिला को पता चला कि उसका पति जलालाबाद में काम करने आया है परंतु वह काम ना करके एक जगह गांजा की चिलम पी रहा था तभी महिला ने उसको पकड़ लिया और उसको पकड़ कर थाने के अंदर ले जाने लगी थाने के गेट पर महिला थाने के अंदर ले जाने की कोशिश कर रही थी जबकि उसका पति छुड़ाकर भागने की फिराक में था.