शादी समारोह आदि में नेक के नाम पर अवैध ढंग से नकली किन्नरों द्वारा की जा रही धनउगाही को रोकने को लेकर मंगलवार दोपहर 12 बजे एक दर्जन से अधिक असली किन्नरों ने कचहरी स्थित एसएसपी कार्यालय पहुंचकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर नकली किन्नरों पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी को ज्ञापन सौँंपते हुए अनारकली बाई किन्नर की चेली किन्नर नंदनी पांडेय, किन्नर रुबी तिवारी, किन्नर चां