खगौल: दानापुर नगर परिषद की बैठक में हंगामा, पार्षद ने प्रोसिडिंग कॉपी फाड़कर नगर परिषद अध्यक्ष के मुँह पर फेंकी
शनिवार को लगभग 4:00 बजे दानापुर नगर परिषद की आमसभा बैठक मुख्य पार्षद शिल्पी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत से ही माहौल गरमा गया और पार्षदों के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस देखने को मिली।बैठक शुरू होने से पहले ही उपमुख्य पार्षद सरिता कुमार गुस्से में बाहर निकल गईं। उनका आरोप था कि बैठक से जुड़ी किसी भी योजना की जानकारी पहले से नहीं दी गई थी।