पयागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चरनियाकोट में एक महिला की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका आसिया की मौत के बाद परिजनों द्वारा उसे दफना दिया गया था। मृतका के मायके पक्ष ने प्रताड़ना और दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।