काराकाट प्रखंड के दनवार पंचायत अंतर्गत गुजरू गांव के होनहार क्रिकेटर कुमार श्रेय का चयन बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए बिहार सीनियर टीम में किया गया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे काराकाट प्रखंड, रोहतास जिले एवं उनके पैतृक गांव गुजरू में खुशी का माहौल है। बताया गया कि कुमार श्रेय 17 सदस्यीय बिहार सीनियर टीम का हिस्सा होंगे।