परिहार: परिहार में ऋतु जयसवाल का जनसंपर्क, आठ गांवों में मिला समर्थन
परिहार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी ऋतु जयसवाल ने शुक्रवार को आठ गांवों में जनसंपर्क किया। अभियान की शुरुआत शहरगामा से हुई, इसके बाद सहजौली, धरहरवा, बाड़ा, बराही, सहसराम, सिसौटिया और कोइरिया पिपरा में लोगों से मुलाकात की। जनता ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया और समर्थन का आश्वासन दिया। जयसवाल ने कहा कि यह संवाद जनता की समस्याओं को नजदीक से समझने और समाधान क