जीरापुर: अटल चौक पर शिव महापुराण कथा में पहुंचे विधायक हजारीलाल दांगी, कथा वाचक का किया सम्मान
खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी मंगलवार को शाम 8:00 बजे जीरापुर के अटल चौक में आयोजित शिव महापुराण की कथा में पहुंचे जहां उन्होंने कथा वाचक गुरु जी का सम्मान किया और महा आरती कर पूजा में शामिल हुए ।