जशपुर: गौ तस्करी का फरार कुख्यात आरोपी इमरान खान आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आया, भेजा गया जेल
जशपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन अंकुश के तहत थाना नारायणपुर पुलिस ने गौ तस्करी मामले में फरार कुख्यात आरोपी इमरान खान (उम्र 24 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जशपुर पुलिस से मंगलवार की दोपहर 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने 21 सितम्बर को नारायणपुर क्षेत्र में स्कॉर्पियो वाहन से चार गौवंशों को मुक्त कराया था।