ललितपुर: साइबर क्राइम थाना ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से फ्रॉड हुई ₹2,90,000 की धनराशि वापस कराकर पीड़ित के चेहरे पर लौटाई मुस्कान
पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक के कुशल नेतृत्व में साइबर क्राइम थाना, ललितपुर पुलिस द्वारा साइबर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आवेदक हरिशंकर निवासी ग्राम मौगान थाना बानपुर जिला ललितपुर के साथ2,90,000/- रुपये की धनराशि की वित्तीय धोखाधड़ी हुई थी,पीड़ित से फ्राड हुई सम्पूर्ण धनराशि को नियमानुसार वापस करने में सफलता प्राप्त की है ।