बोध गया: कल्मिकिया गणराज्य के प्रमुख सहित रूसी प्रतिनिधिमंडल बोधगया पहुंचा, महाबोधी मंदिर का किया परिभ्रमण
Bodh Gaya, Gaya | Aug 20, 2025 कल्मिकिया गणराज्य के प्रमुख खासिकोव बाटू और रूस सरकार के 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बोधगया पहुंचे।बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने बुधवार की दोपहर 1 बजे प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि उन्हें खादा भेंट कर भव्य स्वागत किया गया।महाबोधी मंदिर के गर्भ गृह में विशेष पूजा अर्चना कर परिभ्रमण किया।