पाकुड़: प्रोजेक्ट परख 2.0 अंतर्गत रसोइया सह सहायक का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित #jharkhand #pakur #school
Pakaur, Pakur | Nov 2, 2025 उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार को सुबह 10 बजे रविंद्र भवन में प्रोजेक्ट परख 2.0 “टॉप से टॉपर तक का सफर” के तहत आयोजित रसोइया सह सहायकों के उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित किया।रविंद्र भवन टाउन हॉल में आयोजित इस एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार और जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।