ग्वालियर गिर्द: दिल्ली: निर्भया कांड की याद से रेप का विरोध नहीं कर सकी महिला, कंडक्टर बोला- युवती मुस्कुराई तो लगा राजी है
चार दिन पहले निजी बस के कंडक्टर विष्णु ओझा द्वारा युवती को हवस का शिकार बनाया गया. महिला ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली के कांड की याद करके डर गई थी इसलिए आरोपी का विरोध नहीं कर सकी. उधर युवक ने कहा कि बस में सवार युवती उसे देख मुस्कुरा रही थी उसे लगा कि वह उसे पसंद करने लगी है इसीलिए उसने उसे भिंड छोड़ने का झांसा दिया और बस स्टैंड पर दुष्कर्म करदिया.