भगवानपुर: वासुटोल और कविया गांव में पागल कुत्ते का आतंक, तीन लोगों को काटा
भगवानपुर थाना क्षेत्र के वासुटोल और कविया गांव में एक पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिला है। जहां खूंखार कुत्ते ने बुधवार को दोपहर करीब दो बजे दो अलग-अलग गांव में तीन लोगों को अपना शिकार बनाया है। जिससे ग्रामीणों में खौफ का माहौल है। वासुटोल निवासी मनोज पासवान की पुत्री पल्लवी कुमारी ने बताया कि दरवाजा पर बैठे थे तभी पागल कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया।