बिलासपुर: शनिवार को थाना भोट क्षेत्र में इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
शनिवार को शाम 5 बजे मिली जानकारी अनुसार भोट थाना पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (इंस्टाग्राम) पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रामपुर पुलिस को 24 नवम्बर को 'एक्स' (X) के माध्यम से पोस्ट की सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना भोट में आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।