कटोरिया: कटोरिया में बिजली बिल सुधार और स्मार्ट मीटर शिकायतों के लिए विशेष शिविर, 9 से 14 दिसंबर तक
Katoria, Banka | Dec 8, 2024 बिजली बिल में सुधार एवं स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत को दूर करने के लिए कटोरिया प्रखंड के 6 पंचायत में 9 से 14 दिसंबर तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। कटोरिया प्रखंड के देवासी पंचायत में 9 को , भोरसार भेलवा में 10 को धनुवसार पंचायत में 11 को, हडहार में 12 को, दामोदरा में 13 को एवं कोल्हासार में 14 दिसंबर को विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।