हनुमना: वार्ड क्रमांक 7 में बाउंड्री विवाद में महिला से मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता पर FIR दर्ज
Hanumana, Rewa | Nov 30, 2025 हनुमना नगर के वार्ड 07 में बाउंड्री वॉल बनाने को लेकर महिलाओ के साथ गाली-गलौज और मारपीट का वायरल हुए वीडियो के बाद भाजपा नेता संतोष कोल के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।फरियादिया सीता कुशवाहा ने पुलिस मे रिपोर्ट लिखाया कि संतोष कोल उनके घर के पास बाउंड्री बना रहा था।आपत्ति जताने पर आरोपी ने पहले गाली दी फिर थप्पड़ और सरिए से हमला किया ।