गंगरार: गंगरार क्षेत्र में जंगल में पुलिस ने बरामद किया अवैध अफीम डोडा चूरा
सुवानिया गांव के जंगल से पुलिस ने 102 किलो 750 ग्राम अवैध अफीम डोडा-चूरा बरामद किया है। मुखबिर से सूचना मिलने पर गंगरार थानाधिकारी टीम सहित मौके पर पहुंचे। रात में तलाशी के दौरान झाड़ियों की आड़ में कपड़े के दो बोरे मिले। वाहनों की हेडलाइट की रोशनी में तथा ई-साक्ष्य ऐप के माध्यम से पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी की गई।