विजयनगर: थाना बिजयनगर में दर्ज लाखों रुपये चोरी प्रकरण में संदिग्ध के CCTV फुटेज आए, थानाधिकारी ने ईनाम की घोषणा की
पुलिस थाना बिजयनगर थानाधिकारी करण सिंह ने बरल रोड स्थित महावीर रेजिडेंसी मे पिछले दिनो हुई 8 से 10 लाख रूपये के लगभग की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज जारी किए है। शनिवार दोपहर बाद 3 बजे थानाधिकारी करण सिंह ने कहा सूचना देने वाले को ईनाम दिया जायेगा।जानकारी भी गोपनीय रखी जायेगी।सूचना 9829252859 पर दी जा सकती है।