आज 21 जनवरी शाम 5 बजे जिला आबकारी अधिकारी सुनील भोजने ने बताया कि इस दौरान आबकारी विभाग के दल ने हरदा के खेड़ीपुरा, टंकी मोहल्ला व पीलियाखाल, ग्राम सुल्तानपुर, रोलगांव, धूपकरण, छोटीबेड़ी, चारूवा तथा वार्ड क्रमांक 6 खिरकिया में दबिश दी। दबिश के दौरान कुल 26 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 950 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया।