नागौर: नागौर जिले में पहली बार नशा तस्कर का मकान फ्रीज, एसपी ने कहा- और होगी कार्रवाई
Nagaur, Nagaur | Jan 15, 2026 नागौर जिले में पहली बार किसी मादक पदार्थ तस्कर का मकान फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है। एसपी मृदुल कच्छावा ने गुरुवार शाम 5:30 बजे मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सिंगड़ गांव के तस्कर गणेशाराम का मकान फ्रीज किया गया है। आरोपी के खिलाफ 9 मुकदमें में दर्ज है और पुराना नशा तस्कर है।