रिविलगंज: रिवील गंज का ऐतिहासिक मूर्ति विसर्जन मेला 3 दिन बाद संपन्न, सड़कों पर लौटी रौनक
रिवीलगंज का दशकों पुराना ऐतिहासिक मूर्ति विसर्जन मेला शुक्रवार की अहले सुबह संपन्न हो गया। बुधवार की सुबह से शुरू हुआ यह पारंपरिक मेला शुक्रवार को अहले सुबह करीब 5 बजे श्रीनाथ बाबा मंदिर घाट पर सरयू नदी में मूर्तियों का विधिवत विसर्जन किया गया। इस दौरान मांझी छपरा एन एच 19 जो पिछले तीन दिनों से जाम के कारण बंद था। सुबह 7:00 से फिर सामान्य रूप से चालू हो गया।