खून पसीना की गाड़ी कमाई से तैयार गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे आवारा मवेशियों से किसान परेशान थे। बार-बार शिकायत के बाद ग्राम प्रधान बहुता गांव के वाहिद अली दर्जनों ग्रामीणों के साथ बुधवार को आवारा मवेशियों को पकड़ने का कार्य किया। दर्जनों मवेशियों को पड़कर उसरौली स्थित गौशाला को निजी वाहन से भिजवा दिया। दो बहन पर भेजे गए मवेशियों को तो गौशाला में रख लिया