मझौली: मड़वास थाना क्षेत्र में दो गायों को जहर दिया, तड़प कर तोड़ा दम, पुलिस को दी गई सूचना
Majhauli, Sidhi | Oct 22, 2025 सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मडवास थाना अंतर्गत तहसील के पीछे दो गौ माता को लोगों ने दिया जाए तड़पती हुई देखी गौ माता ने तोड़ा दम पुलिस को सूचना देकर ग्रामीणों ने अवगत कराया जहां संगठन बजरंग दल के लोगों ने पहुंच कर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है जहां पर एक गौ माता गर्भवती थी जहां तीन मौत का सवाल है जहां आज बुधवार को 4: बजे मिली जानकारी